Monday 16 October 2017

HAPPY DHANTERAS - 2017

भारत में हर त्योहार का अपना महत्व है. ऐसा ही एक त्योहार धनतेरस है. दिवाली से पहले धनतेरस पर पूजा का विशेष महत्व होता है. इस दिन धन और आरोग्य के लिए भगवान धन्वंतरि और कुबेर की पूजा की जाती है.
शास्त्रों के मुताबिक धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि का जन्‍म हुआ था. इसी दिन समुद्र मंथन के दौरान वो अपने साथ अमृत का कलश और आयुर्वेद लेकर प्रकट हुए थे. इसी कारण से भगवान धन्वंतरि को औषधी का जनक भी कहा जाता है. ऐसा माना जाता है कि धनतेरस के दिन सोने-चांदी के बर्तन खरीदना भी शुभ होता है. ऐसे में इंतजार किस बात का है, भेजें अपने करीबियों को व्हाट्सप और फेसबुक पर धनतेरस की ये शानदार तस्वीरें और दिल खोल कर बोलें उन्हें हैप्पी धनतेरस...

No comments:

Post a Comment